दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्वर्ण जयंती समारोह और स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में सत्र 2021-23 में नामांकित छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह के उपलक्ष्य में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम ए०पी०जे० अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलचित्र पर फूलमाला चढकर किया गया।

अध्यक्षीय सम्बोधन में विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार ने विश्वविद्यालय एवं विभाग के गौरवपूर्ण उपलब्धियों को रेखांकित किया। छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग में आयोजित रंगोली एवं सम्भाषण प्रतियोगिता में कुल बीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ० राजीव कुमार एवं डॉ० अनुरंजन में महती भूमिका निभाया। निर्णायक मंडल ने रंगोली प्रतियोगिता में सुषमा आर्या को प्रथम स्थान, राधा कुमारी को द्वितीय स्थान तथा शिवांगी कुमारी को तृतीय स्थान के लिए चयन किया। सम्भाषण प्रतियोगिता में मोनिका चौधरी, मो० फूल हसन, पप्पू कुमार को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयन किया।

स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 में नामांकित छात्र-छात्राओं के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम को भी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार, वरीय शिक्षक डॉ० अनुरंजन एवं डॉ० मनुराज शर्मा ने संबोधित किया। छात्र-छात्राओं को मेहनत तथा अपनी प्रतिभाओं को निखारने को प्रेरित किया। इस अवसर पर नए नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया। अत में मिस्टर फ्रेसर अविनाश कुमार एवं मिस फ्रेसर गंगा कुमारी 1 चयनित किये गये।