किसानों को धान का बिचड़ा उपलब्ध कराएं सरकार – अभिषेक कुमार
दरभंगा, 27 जुलाई, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष शिवन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में भीषण रौदी में किसानों के धान का बिचड़ा जल जाने पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार -प्रशासन से मांग किया कि किसानों के धान का बिचड़ा उपलब्ध कराएं ताकि किसान धान की रोपनी कर सकें।
बैठक में किसान महासभा के जिला प्रभारी अभिषेक कुमार, धर्मेश यादव, केशरी कुमार यादव, दिनेश यादव, अवधेश सिंह, प्रवीण यादव, विजय यादव आदि ने बैठक में शिरकत किया। बैठक को संबोधित करते हुए हुए जिला प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि किसान सुखाड़ की तबाही झेल रहा हैं और सरकार – प्रशासन सोई हुई हैं। राजकीय नलकूप बंद पड़ा हुआ, पटवन के लिए किसानों को खेतों में बिजली का पोलिंग व कनेक्शन को लेकर किसान परेशान हैं और लेकिन बिजली विभाग सोई हुई हैं।
धर्मेश यादव ने कहा कि मोदी राज में देश के किसान की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं। किसानों के फसल का एमएसपी भी देने से भाग रही हैं, इन स्थितियों में किसान आन्दोलन को मजबूत करना होगा। किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने कहा कि दरभंगा में किसान महासभा की सदस्यता अभियान चल रहा हैं। अभी 2000 किसान, किसान महासभा के सदस्य बन चुके हैं। जिले में 20हजार किसानों को किसान महासभा का सदस्य बनाने का लक्ष्य 23-24 सितंबर को रोहतास में होने वाले किसान महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले हर हालत में हासिल करने का संकल्प लिया गया।