28 जुलाई 2022 को भाकपा माले महानगर इकाई के तत्वाधान में मिर्जापुर स्थित महानगर कार्यालय में भाकपा माले के संस्थापक नेता किसान – कॉमरेड चारु मंजुमदार की 50 वीं शहादत दिवस मनायी गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉमरेड चारु मंजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण करने से हुआ। इसके बाद उनके आह्वन का पाठ किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला स्थाई कमिटी के सदस्य भूषण मंडल ने कहा कि कॉमरेड चारू मजूमदार सी.पी.एम. के संशोधन वादी लाईन के खिलाप मार्क्स – लेनिन – माओं के राजनीतिक लाईन मजदूर – किसान पर विश्वास करो उसे संगठित करो और संघर्ष करो को आत्मसात किया लेकिन तत्कालीन सरकार ने 20 जुलाई 1972 में पश्चिम बंगाल के लाल थाने में बंद कर हत्या कर दी।
महानगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि आज मोदी सरकार जिस तरह पुरे देश को काॅपरेट्रो के हवाले कर रही है किसान मजुमदार के जिने के सारे अधिकार छीना जा रहा है। आज के दौर में भी कॉमरेड चारु की विचारधारा प्रासंगिक है उसके सच्चे वारिस भाकपा माले ही है।
इसके अलावे पूर्व कर्मचारी नेता योगेन्द्र राम, रंजन सिंह, साधना शर्मा, वसंती देवी, विजय विश्वकर्मा , राम सागर पासवान, सोनु यादव, सहित दर्जनों नेता ने सम्बोधित किया।