दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा विवि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की गई।अनशन की शुरूआत प्रदेश कॉंग्रेस के प्रतिनिधि श्री राम नारायण झा एवं दरभंगा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी जी ने माला पहना कर किया।
*मौके पर समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा ने
पाँच सुत्री मांग को रखा।
*स्नातक पार्ट 3 के परीक्षा फॉर्म में हुए गडबडी को दूर किया
जाय।
*स्नातक पार्ट 3 सत्र 2018-2021 के मार्कशीट को कॉलेज
भेजा जाए।
*स्नातक पार्ट 2 के वैसे छात्र जिनके मार्कशीट में एब्सेंट या
शून्य किया गया उनका रिजल्ट जल्द प्रकाशित किया जाय।
*स्नातक पार्ट 2 कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित किया जाय।
*स्नातक पार्ट 1 के रिजल्ट को शीघ्र प्रकाशित किया जाय।
धरना पर बैठे छात्रों से घंटो बाद परीक्षा नियंत्रक,कुलानुशासक मोहदय एवं उप कुलसचिव महोदय सामुहिक रूप से मिले और कहा स्नातक पार्ट 1 का रिजल्ट आज शाम तक प्रकाशित किया जाएगा, स्नातक पार्ट 2 के अनुपस्थित छात्र अपना एडमिट कार्ड और नेट वाला मार्कशीट यूनिवर्सिटी में जमा कर दें साथ ही स्नातक सत्र 2018-21 का मार्कशीट सोमवार से कॉलेज भेजा जाएगा। जिसके बाद छात्र अनशन तोडने को तैयार हुए और भूखहड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिला कर धरना समाप्त कराया।
भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में दिलखुश कुमार, पीयूष कुमार, विशाल कबीर शामिल थे।मौके पर उपस्थित छात्र नेता दिलखुश कुमार ने कहा अगर विश्विद्यालय प्रशासन दिए गए आश्वासन से मुकरती है तो एनएसयूआई आगे आंदोलन व्यपाक रूप से करने को बाध्य होगी ।मौके प्रदेश सचिव सैयद एजाज अनवर ने कहा कि आखिर एबसेंट वाले छात्र यूनिवर्सिटी क्यूं आये उनके लिए कॉलेज में व्यवस्था की जाय।
धरना में एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर दरभंगा जिला कांग्रेस सचिव नाज़िया हसन समस्तीपुर एनएसयूआई प्रभारी पंकज कुमार विकाश कुमार अमित कुमार प्रणव कुमार विश्विद्यालय उपाध्यक्ष विष्णुदेव रघुवीर यादव सिंटू कुमार विपिन कुमार मंतोष कुमार आलोक कुमार सुभम कुमार प्रिंश राजीब रितेश अमित सौरव सिंह ओमप्रकाश पासवान मेराज रोहित पासवान सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।
पक्ष ठठगञऊ