दरभंगा, 29 जुलाई 2022 :-  नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से *फिनो पेमेंट्स बैंक प्राइवेट लिमिटेड* द्वारा ग्रेजुएशन के विभिन्न संकाय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए 04 अगस्त 2022 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा सेल्स सी.आर.ओ के कुल – 30 पद हेतु रिक्ति की सूचना दी गयी है, जिसमें विभिन्न संकाय से स्नातक उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएशन के विभिन्न संकाय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल/उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतिमाह सभी कटौतियाँ सहित 10,000 रुपये से 13,000 रुपये दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बिहार एवं झारखण्ड के विभिन्न जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के Ncs Portal पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।