इग्नू के छात्रों, परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के लिए सी एम कॉलेज, दरभंगा में समुचित व्यवस्था- चौरसिया।
इग्नू की टर्म इंड परीक्षा जून-2022 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संचालित- डा राजीव कुमार।
सी एम कॉलेज, दरभंगा में गत 22 जुलाई से चल रही इग्नू की जून टर्म इंड परीक्षा-2022 का औचक निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने किया। उन्होंने परीक्षा हॉल तथा इग्नू कार्यालय जाकर बारीकी से परीक्षा तथा उसकी तैयारी का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं इग्नू कर्मियों बात कर उपलब्ध सुविधाओं एवं परीक्षा नियमावली की पुनर्चर्चा की।
डॉ राजीव ने 31 जुलाई, 2022 को सीएम कॉलेज केन्द्र पर होने वाली सेट परीक्षा की तैयारी का जायजा लेते हुए अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
सहायक निदेशक ने बताया कि सी एम कॉलेज, दरभंगा में इग्नू की जून- 2022 टर्म इंड परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संचालित हो रही है।
सी एम कॉलेज के इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि यहां इग्नू के छात्रों, परीक्षार्थियों व अभिभावकों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
इग्नू में नामांकन के इच्छुक छात्र, नामांकित छात्र, परीक्षार्थी एवं अभिभावकों को इग्नू संबंधी पूर्ण एवं सही जानकारी देने के साथ ही उनकी अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सी एम कॉलेज इग्नू कार्यालय आकर कोई भी छात्र अपना काउंसलिंग कराकर अपनी रुचि, क्षमता एवं उपयोगिता के आधार पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कोर्स में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं।
इस अवसर पर इग्नू के सहायक समन्वयक डा सुशील कुमार झा, प्रशांत कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, सुरेश पासवान, त्रिलोकनाथ चौधरी तथा रिंकू देवी आदि उपस्थित थे।