डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा द्वारा आज शनिवार को कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान चलाकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुजम्मिल हसन आरजू, विश्वविद्यालय शिक्षाशास्त्र के संकयाध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र नारायण सिंह एवं कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ. अबसारूल हक ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर स्वर्ण जयंती समारोह का शुरुआत किए।

कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर मुजम्मिल हसन आरजू ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इतिहास को बताते हुए कहा की पिछले 50 वर्षों में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा लिखा गया इतिहास युग युगांतर तक याद किया जाएगा। कुलपति महोदय के देखरेख में विश्वविद्यालय में नियमित ढंग से वर्ग का संचालन एवं सत्र नियमित होना अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणादायक है।

वहीं उप प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय पढ़े छात्र छात्राओं ने देश विदेश में विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। डॉ. अबसारूल हक ने कहा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन कर समाज को प्रकृति के प्रति सजग कराना हमारा लक्ष्य है।

इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ इम्बेसातुल हक, डॉ. चंद्रनारायण झा, डॉ. इरतेजा अहमद, डॉ. मनोज सिंह छात्र विनय कुमार, मो.अरमान,कृष्णा राय,पंकज यादव,राजन सिंह,नेहा,रोमा सहित सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।