आज दिनांक ; 31 जुलाई – 2022 को बेनीपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में मिथिला स्टूडेंट यूनियन नगर इकाई की बैठक नगर परिषद चुनाव को लेकर कार्यकर्ता के मंत्रणा की गई।इस बैठक में मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज, गोपाल चौधरी, विद्या भूषण राय, कृष्णानंद मिश्रा, रोहित मिश्रा उपस्थित होकर उपस्थित नगरवासी को संबोधित किया।
संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि-वर्तमान बेनीपुर की जो हालात है वह नारकीय बन चुकी है। इस हालात के जिम्मेदार यहाँ के वर्तमान स्थानीय वार्ड से लेकर विधायक तक हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यातायात बेपटरी है, जल जमाव घर – घर की समस्या है। समय आ चुका है, बदलाव का । भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का, एक बड़े संघर्षशील आंदोलन का तो आगाज हो चुका है ।
पार्टी का उद्देश्य सशक्त-समृद्ध मिथिला का राजनीतिक उदय करने के लिए हुआ है। दशकों से मिथिला विरोधी मानसकिता की सरकारों ने मिथिला के साथ छल किया है। वक्ताओं ने मुद्दों को चिन्हित करते हुए कहा कि ;एक साल में बेनीपुर चमकाने का वादा है हमारा।
1) प्रत्येक दिन बेनीपुर में 250 साफ सफाई कर्मचारीयों का पैसा उठाव होता है । कहाँ है ?
2) प्रत्येक पोल पर 5 वर्षों में स्ट्रीट लाईट लगाने का पैसा निकासी हुआ – क्या स्ट्रीट लाईट लगा
3) गलीयों में सड़क से ज्यादा उबर-खाबर गड्ढे भरे पड़े हैं ।
4) तालाब भर कर जमीन गायब हो रहा है ।
5) स्टेडियम, अनुमंडल अस्पताल, हाई स्कूल, कॉलेज सब खस्ता हाल है ।
6) चापाकल, जल नल योजना सब फेल ।
7) मच्छरों को भगाने के नियमित छिरकाव का पैसा रोजाना उठता है ।
8) कचरा से प्राइवेट जमीन का भराव होता है । दुर्गन्ध आम जनता को मिलता है ।
9) प्रधानमंत्री आवास, शौचालय सब में कमीशन और घुस ।
10) प्रत्येक मोहल्ला में सड़कों से ऊँचा नाली बना दिया गया है ।
इस बैठक में सद्दाम खान, अशोक महतो, झमेली राम, विमल पासवान, सुनील झा, गौतम झा, प्रफुल्ल हजारी, मनोज कुमार महतो, विनय झा, अंकित आज़ाद, अभिषेक यादब, नारायण मिश्रा समेत सैकड़ो सेनानी उपस्थित थे ।