मधुबनी, सीतामढ़ी और समस्तीपुर तीनों जिलों के उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आज पकड़े गए पीने और बेचने वाले सभी 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सुदेश्वर लाल इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग दरभंगा के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पटना से उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया गया था। जिसके आलोक में सुबह सघन छापामारी की गई जिसमें इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि इनके पास से 32 लीटर शराब भी मिले हैं। वही जावा बिनिष्ट 1400 लीटर बरामद किया गया है। पकड़े गए लोगों में 40 व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि 6 व्यक्ति को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जो भी शराब बेचेगा या पिएगा उन्हें जेल जाना ही होगा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी तीनों जिले के पदाधिकारी पुलिसकर्मियों के सहयोग से 40 शराब पीने वाले और अन्य शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है। सभी में आगे की प्रक्रिया की जा रही है। सबों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस तरह के अपराधों में अक्सर देखने में आता है कि हर दिन शराब के कारोबारी पकड़े जाने के बाद छूटने पर दोबारा फिर शराब बेचना शुरू कर देते हैं। पुलिस ने अधिकांश व्यवस्था शराब बेचने वाले और पीने वालों पर लगाई है फिर भी शराब से संबंधित मामले कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं।