स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाते हुए इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से हमलोग बराबर करते रहें- कुलपति।

जैसी प्रस्थिति होती है, वैसी ही हमारी विचारधारा बनती है। यदि हम गंदी जगह में रहेंगे तो हमारा विचार अच्छा नहीं हो सकता है। जितना स्वच्छता का माहौल परिवार, समाज या व्यवस्था में रहेगा, उतना ही अच्छा हमारा स्वास्थ्य भी होगा। उक्त बातें मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर एस पी सिंह ने विश्वविद्यालय स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एनएसएस कोषांग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर विदा करते हुए कही।

कुलपति ने स्वच्छता कार्यक्रम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम लोग सामूहिक स्वच्छता को निरंतर संपादित करते रहें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को स्वास्थ्य कार्यकर्म से जोड़ा है। हमारा परिसर व वातावरण स्वच्छ हो तो हमें बेहतर ज्ञान और प्रेरणा भी मिलती है।

कुलपति ने सभी पदाधिकारियों एवं छात्र- छात्राओं को इस बात की बधाई देते हुये कहा कि उन्होंने स्वच्छता को जीवन में अपनाया है तथा आज विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता की योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर खेल पदाधिकारी प्रो अजयनाथ झा, उपकुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान, प्राचीन भारतीय इतिहास विभागाध्यक्ष डा उदय नारायण तिवारी, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो रमेश झा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो शाहिद हसन, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा इफतेखार अहमद, एनएसएस कोऑर्डिनेटर द्वय डॉ विनोद बैठा व डा आनंद प्रकाश गुप्ता, प्रेस मीडिया पदाधिकारी डा आर एन चौरसिया, मारवाड़ी कॉलेज से डा अवधेश प्रसाद यादव, सी एम कॉलेज से अखिलेश कुमार राठौर, के एस कॉलेज से डा अमित कुमार सिंहा व डा गुंजन कुमारी, डब्ल्यूआईटी से डा रश्मि कुमारी, मिल्लत कॉलेज से डा सोनी शर्मा, एमआरएम कॉलेज से डा सगुफ्ता खानम, एम के कॉलेज से डा चंदन ठाकुर, आर एन कॉलेज, पंडौल से डा गिरिजेश सिंह व डा मो मुनोवर आलम, कुलपति के सचिव सैयद मो जमाल अशरफ व विष्णु प्रभाकर सहित 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान एनएसएस समन्वयक द्वय डा विनोद बैठा तथा डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया। स्वयंसेवकों ने कुलपति आवास से स्नातकोत्तर नरगोना पलेस परिसर को स्वच्छ किया।

एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डा विनोद बैठा ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखना है। यदि सभी छात्र अपने विभाग के साथ ही आसपास के परिसर को स्वच्छ रखें तो पूरा परिसर हमेशा स्वच्छ रह सकेगा।

स्वयंसेवकों का यह कार्य प्रतीकात्मक एवं जागरूकता के उद्देश्य चलाया जा रहा है।

एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज से 11, सी एम कॉलेज से 10, एम के कॉलेज से 7, सी एम साइंस कॉलेज से 5, डब्ल्यू आई टी से 6, के एस कॉलज से 6, एमआरएम कॉलेज से 6, आर एन कॉलेज, पंडौल से 5 तथा पी जी डिपार्टमेंट से 10 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।