कुलपति से अगर वार्ता नही हुई तो होगा कुलपति आवास का घेराव।
दरभंगा 1 अगस्त, मिथिला विवि में पीजी 1,2 के रिजल्ट जारी करने, सन्ताक के रिजल्ट में हुए गरबरी की जांच करने, मिथिला विवि में अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने सहित कई मांग को लेकर 2 अगस्त को विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी देते हुए विवि संयोजक सुनील कुमार, प्रिंस राज ,मयंक कुमार ने देते हुए बताया कि मिथिला विवि आज रिजल्ट के मामले में पूरे देश में पुनः एक बार बदनाम करने का किया
है। विवि में अधिकारियो की मनमानी के चलते आज कई काम नही हो पा रहा है।
पिछले दिनों 21 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था प्रदर्शन के दौरान कुलसचिव से सिर्फ रिजल्ट के मश्ले पर वार्ता हुई और अन्य सवालों पर बाद में वार्ता होने की बात कही लेकिन आज तक वार्ता नही हुई। जिससे साफ लगता है कि विवि प्रशासन छात्रो की समस्या को हल करने में मनमानी कर रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए आइसा ने 2 अगस्त को विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया हैं। आइसा नेताओ ने सूचना के माध्यम से कुलपति महोदय से अपील किया है कि
आंदोलनकारी छात्रो से वार्ता कीजिये नही तो कुलपति आवास का घेराव किया जाएगा।