दरभंगा। सिमरी थाना की पुलिस ने अतरवेल बिशनपुर पथ पर सर्च अभियान के तहत ऑटो से 1008 बोतल शराब जब्त किया है। शराब कारोबारी समस्तीपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर निवासी विष्णु देव राय को गिरफ्तार मौके से गिरफ्तार कर पुलिस ने टेम्पो जब्त कर उत्पात अधिनियम के तहत प्राथमिकी की है।
जानकारी के अनुसार सिमरी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर की ओर ऑटो से लाई जा रही शराब बिशनपुर की तरफ जाएगी। सूचना के आलोक में पुलिस दल की बिठौली चौक के पास गैस गोदाम के सामने अतरवेल बिशनपुर पथ पर चेकिंग अभियान के तहत बिठौली चौक से टेंपो चालक को घुमाकर भागने की कोशिश करने के दौरान दबोच कर गिरफ्तार कर लिया।
ऑटो के तहखाने में रखे 180 एमएल के 1008 बोतल ऑफिसर चॉइस शराब बरामद किया गया।। विष्णु देव राय ने पुलिस को बताया कि यह शराब जटमालपुर तीरा निवासी विश्वजीत कुमार का है। टेंपू से पहुंचाने जा रहे हैं। थानाध्यक्ष शमशाद अहमद ने मामले को लेकर विष्णु देव राय व विश्वजीत कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
01 Aug 2022