दरभंगा। आज सुबह-सुबह दरभंगा शहर के सिद्धार्थ चौक के पास एक तेज रफ्तार पिकअप बैंक जो पशु चारा से लोड था। उसने 6 वर्षीय मासूम को कुचल डाला। मासूम के दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय आक्रोशित भीड़ ने सड़क को चारों ओर से जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि 6 वर्षीय इब्राहिम नाम का एक बच्चा अपने पिता के साथ सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक से तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से आकर बच्चे को कुचल डाला। वही आक्रोशित भीड़ का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। इधर मौके पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।