जन समस्याओं को लेकर आंदोलन ही भाकपा-माले की पहचान है – उमेश कुमार।

उजियारपुर, 2 अगस्त 2022 । प्रखंड के महिसारी पंचायत अन्तर्गत उच्च विद्यालय में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड कमेटी के सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में हुई । भाकपा-माले के छठे उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में 15 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया है जिसमें शंकर प्रसाद यादव स्वागत समिति के अध्यक्ष, चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह स्वागत मंत्री और रामभरोस राय स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला कमेटी के सचिव उमेश कुमार ने कहा कि खेत एवं ग्रामीण मजदूर के हक-अधिकार के लिए संघर्ष ही भाकपा-माले के पहचान है। जनता के लिए आंदोलन कर विकास में बाधक ताकतों का मुकाबला करते हुए हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है। आगामी 21 अगस्त को महिसारी भगतसिंह पुस्तकालय में प्रखंड स्तरीय छठा उजियारपुर सम्मेलन से हमारी पार्टी और मजबूत होकर सांगठनिक, राजनीतिक एवं वैचारिक तौर पर मजबूत होगी।

बैठक को जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान, रामभरोस राय, रामबली सिंह,रामसुदीन सिंह, नवीन प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार सिंह, पप्पू यादव, राहुल राय, मधुकर कुमार, विजय कुमार राम,मो० अमजद, मो० उस्मान, कुशेश्वर सहनी, रामाशीष सिंह, बिनोद कुमार, अर्जून दास, राजकुमार चौरसिया,मो० सलीम आदि ने संबोधित किया ।