दरभंगा। विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा ‘मिलन समारोह- 2022’ का आयोजन जुबली हॉल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रेसिडेंट प्रो शिशिर कुमार वर्मा ने किया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह, विशिष्ट अतिथि द्वय प्रो अजीत कुमार वर्मा व प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा एवं सम्मानित अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, संघ की कार्यकारिणी के सदस्य प्रो जितेन्द्र नारायण, प्रो सुरेन्द्र कुमार, डा अवनि रंजन सिंह, डा जिया हैदर व कालीचरण मिश्र, डीआर वन डा कामेश्वर पासवान, सीसीडीसी डा महेशचन्द्र सिन्हा, डब्ल्यू आई टी के निदेशक प्रो विमलेन्दु शेखर झा, दूरस्थ शिक्षा केन्द्र के निदेशक प्रो अशोक कुमार मेहता, एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डा रूपकला सिन्हा, संकायाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष, शिक्षकगण तथा वर्तमान सत्र के छात्र- छात्राएं सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने संघ की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह संघ जितना मजबूत होगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बरगद के पेड़ की तरह उतना ही मजबूती को प्राप्त करेगा। उन्होंने संघ द्वारा इस सफल आयोजन के लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन आयोजित कराने की संघ से अपील की।
प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा ने देश के विभिन्न संस्थानों को उद्धृत करते हुए पूर्ववर्ती छात्रों के सर्वविध योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।

दरभंगा के जिलाधिकारी एवं संघ के सदस्य राजीव रोशन ने शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय को भी उस ओर प्रगतिगामी होने की जरूरत है। तदनुसार इस विश्वविद्यालय के छात्रों को भी उस अनुरूप तैयार किया जा सकेगा।
संघ का एक सार संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए महासचिव डा दिवाकर झा ने संघ की वर्तमान स्थिति एवं क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस संघ के पंजीयन हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। यथाशीघ्र इसका पंजीयन निश्चित रूपेण करा लिया जाएगा।

अध्यक्षीय संबोधन में संघ के अध्यक्ष प्रो शिशिर कुमार वर्मा ने कहा कि संघ का विस्तृत डाटा बेस तैयार कर इसे अधिक समुन्नत बनाने का गंभीर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपनी ओर से एक लाख रुपये की राशि संघ को देने की घोषणा की।

इस अवसर पर संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करने वाले अपने छह सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिनमें डा दयानंद झा- शिक्षा सह पत्रकारिता के क्षेत्र में, डा रमण कुमार वर्मा- चिकित्सा के क्षेत्र में, राजीव रोशन (जिलाधिकारी दरभंगा) एवं विवेकानंद झा (सेवानिवृत्त) प्रशासन के क्षेत्र में, प्रो इफ्तिखार अहमद- मास- मीडिया के क्षेत्र में तथा श्वेता कुमारी- इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शामिल हैं।
सम्मेलन में सम्मानित हुए सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने जीवन की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय में अपने अध्ययन काल के दौरान बिताए दिनों का भावात्मक संस्मरण प्रस्तुत किया।

संघ के उपाध्यक्ष प्रो पुनीता झा के संचालन में आयोजित सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ की कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफ़ेसर जितेन्द्र नारायण ने किया।