आज दिनांक 03.08.2022, बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सीएम कॉलेज इकाई के द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष कौशल झा के नेतृत्व में पीजी की प्रथम आंतरिक परीक्षा में विभिन्न विभागों में सैकड़ों छूटे हुए छात्र छात्राओं को एक और अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल के समक्ष अपना ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष कौशल झा ने बताया की परीक्षा के शुरुआत तिथि तक विश्वविद्यालय के द्वारा निर्गत आदेश पर नामांकन लिया गया, वर्ग ना कर पाने और सूचना न मिल पाने से विभिन्न विभागों के सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। जिस वजह से उनका परिणाम प्रभावित होगा।
वही नगर सह मंत्री अमित शुक्ला ने बताया की छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि भी इसी बीच में होने से बहुत से छात्रों का आंतरिक परीक्षा प्रभावित हुआ। एक नई तिथि उन सभी छात्रों के लिए संजीवनी का काम करेगी।
प्रधानाचार्य डा अनिल मंडल ने भरोसा जताया एवं आश्वाशन दिया कि छात्रहित में अभाविप का यह मांग जायज है इस को ध्यान में रखते हुए द्वितीय आंतरिक परीक्षा की समाप्ति के उपरांत की सप्ताह में विभाग की बैठक कर तिथि का निर्धारण किया जाएगा जिसमे छूटे हुए सभी परीक्षार्थी उपस्थित होकर अपनी परीक्षा को पूरी कर लेंगे।
इस अवसर पर नगर मंत्री सूरज ठाकुर, सिद्धार्थ कुमार, संदीप कुमार, सौरव कुमार, गौरीशंकर कुमार, खुशबू,नेहा, दिवेश, अभय, सोनू सहित दर्जनों परीक्षार्थी उपस्थित थे।