दरभंगा। शहर में दिन प्रति दिन अपराध का ग्राफ बढता ही जा रहा है। अपराध के मामलों में हो रही वृद्धि से लोगों में एक खौफ सा बैठ गया है। लोग जल्द से जल्द काम खत्म कर घर वापस लौट जाना चाहते हैं। शहर में एक बार फिर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला मोड़ स्थित पोस्टल डाक ट्रेनिंग सेंटर दरभंगा,पोखर में तैरता हुआ एक लाश मिला। जिसको लेकर पोस्टल डाक ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा विश्वविद्यालय थाना को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना ने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला। तथा आज पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृत व्यक्ति का नाम विनोद राय है जो पोस्टल डाक ट्रेनिंग सेंटर में ही माली का काम किया करता था तथा करीब 2 दिनों से लापता था। आज पोखर में उसकी लाश मिली। आगे की जानकारी जांच उपरांत ही प्राप्त हो पायेगी।