दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अखिलेश कुमार और छात्रों के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि चैट की बातें गलत हैं।अगर छात्रों ने 28 फरवरी 2022 से पहले उनके खिलाफ विभागाध्यक्ष से शिकायत की थी तो उन्होंने स्पष्टीकरण क्यों नहीं पूछा। विभागाध्यक्ष एवं छात्र जो आरोप लगा रहे हैं वह साबित करें नहीं तो मैं उन लोगों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं शिक्षण कार्य हेतु हिंदी वार्ता नाम से एक ग्रुप बना रखा हूं। जिसमें दरभंगा,मुजफ्फरपुर,छपरा, पटना आदि के छात्र-छात्राएं हैं। वे सभी हमारे जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। जो कुछ छात्रों को अच्छा नहीं लगा। जिस कारण यह सभी रचनात्मक क्रियाएं की गई है। मुझे साजिश करके फंसाया जा रहा है। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप तथ्य हीन एवं असत्य है।

उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे खिलाफ बहुत पहले से साजिश रची जा रही थी। जिस के संदर्भ में मैं पहले ही आवेदन देकर के विश्वविद्यालय को अवगत करा चुका हूं, और साथ ही यह भी बताया कि जो चैट और फोटो वायरल किया जा रहा है। वह आज से बहुत पहले का है और इस पर पहले भी आवेदन हो चुका है। जिसका मैं स्पष्टीकरण भी दे चुका हूं, और जितने छात्र ने आरोप लगाए थे उन सभी ने अपने आवेदन वापस लिए थे।