थाना का दलाली एवं गरीबों को पन्चायती के नाम पर ठगना एवं धोखा देना बन्द करे-महावीर पोद्दार।
नियम के तहत ग्राम कचहरी का हो सन्चालन,पिङितो को डांटना बन्द करे -जीबछ पासवान
जन विरोधी एवं कमिशनखोर सरपंच पर हो कार्रवाई-फूलबाबू सिंह
भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के भगवान पुर देसुआ शाखा के तत्वावधान में आज ग्राम सुधार मैदान में शाखा सचिव राम कॄपाल राय की अध्यक्षता में विशाल प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, जिला स्थाई समिति के सदस्य जीबछ पासवान, जिला स्थाई समिति के सदस्य फूलबाबू सिंह,प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि पन्चायत प्रतिनिधि से लेकर विधायक सांसद तक भ्रष्टाचार में आकन्ठ डूबता ही जा रहा है। आज देसुआ पन्चायत का सरपंच न सिर्फ थाना का दलाली करने का ही मुख्य पेशा बना लिया है बल्कि पन्चायती के नाम पर लोगों एवं पिङितो से अवैध वसुली एवं ठगना इनका रोजगार बन गया है। विधिवत ग्राम कचहरी का सन्चालन नहीं करना एवं उपस्थित लोगों को डांटना फटकारना एवं सरपंच पद का रौब दिखाना इनका नियति बन गया है।
आश्चर्य तो तब होता है जब वार्ड सदस्यों एवं मुखिया से खुलेआम एवं दवाब से विकास कार्यो में से कमिशन मांगते हैं नहीं तो अन्जाम भुगतने की धमकी भी देते हैं। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि ऐसे भ्रष्ट एवं शोषण करने वाले सरपंच को जङ से उखाड़ कर जमुआरी नदी में फेकना होगा और समाज को बेहतर बनाने के लिए सन्गठित जनसन्घर्ष तेज करना होगा।