दरभंगा।दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए सीईटी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पंजीयन एवं महाविद्यालय/संस्थान च्वाइस भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर ऑनालइन पंजीयन एवं महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन कर लिया है। सीईटी-बी.एड.-2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दिनांक 11.08.2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी।
अभ्यर्थी दिनांक 11.08.2022 से 22.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। पेपर सत्यापन में महाविद्यालयों/संस्थानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नोडल विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसकी जिम्मेदारी सीईटी-बी.एड.-2022 के समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार मिलन को दी गई है।
डॉ. मिलन ने दिनांक 04.08.2022 को अपराह्ण 02:30 बजे से अपराह्ण 03:30 बजे तक बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर और एम.एम.एच.ए. एंड पी. विश्वविद्यालय, पटना के संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों, दिनांक 05.08.2022 को अपराह्ण 02:30 बजे से अपराह्ण 03:30 बजे तक पाटिलीपुत्रा विश्वविद्यालय, पटना; पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ और टी.एम. विश्वविद्यालय, भागलपुर के संबद्ध माहविद्यालयों/संस्थानों, दिनांक 06.08.2022 को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 12:30 बजे तक मगध विश्वविद्यालय, बोधगया; वी.के.एस. विश्वविद्यालय, आरा; के.एस.डी.एस. विश्वविद्यालय, दरभंगा और जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और अपराह्ण 02:30 बजे से अपराह्ण 03:30 बजे तक एल.एन. मिथिला विश्वविद्यालय; आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना; पटना विश्वविद्यालय, पटना, बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा और मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों के प्राचार्यों एवं टेक्निशियनों को डेमो के साथ ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया।
डॉ. मिलन ने कहा कि ऑनलाइन पेपर सत्यापन की प्रक्रिया इस प्रकार है- सबसे पहले महाविद्यालय/संस्थान www.biharcetbet-lnmu.in पर अपने लॉग-इन आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा लॉग-इन करेंगे। सभी महाविद्यालों/संस्थानों को एडमिशन डैश बोर्ड दिया गया है। उनमें डैश बोर्ड पर संस्था के इनटेक के अनुसार अभ्यर्थी आवंटित किए जाएंगे। उन आवंटित अभ्यर्थियों के पेपर का सत्यापन उन्हें करना होगा। पेपर सत्यापन में (1) ऑनलाइन काउंसिलिंग की रशीद तथा अंश शुल्क रशीद, (2) रिजल्ट कार्ड (सीईटी-बी.एड.-2022)/कॉल लेटर, (3) स्नातक अंक पत्र, (4) सीएलसी/डीएलसी (मूल प्रति) आवश्यक है। इनमें से किसी भी एक दस्तावेज के नहीं रहने पर नामांकन नहीं होगा। संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ‘सेव’ बटन क्लिक करने पर ‘एडमिशन स्लिप’ जेनरेट होगा। एडमिशन स्लिप दो प्रति में होगा- एक कार्यालय प्रति (जिसे संस्थान को अपने पास रखना है), दूसरी प्रति छात्र प्रति है, जिसे छात्र को देनी है। पेपर सत्यापन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के दूविधा की स्थिति में महाविद्यालों/संस्थानों को राज्य नोडल पदाधिकारी के कार्यालय को संपर्क करना है। इसके लिए नोडल विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों/संस्थानों को दो मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी दिया है।
डॉ. मिलने ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेनिंग के चारों ही सत्रों में महाविद्यालों/संस्थानों की उपस्थिति लगभग शत-प्रतिशत रही। महाविद्यालयों/संस्थानों के संबंधित व्यक्तियों द्वार पूछे गए कतिपय समस्याओं का भी समाधान किया गया।