एन.एम.ओ.डीएमसीएच ईकाई के नेतृत्व मे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने डीएमसीएच ऑडिटोरियम मे संयुक्त रूप से चरक शपथ ग्रहण किया ।
दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में 6 अगस्त को NMO का नूतन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को चरित्र निर्माण , चिकित्सा जगत से संबद्ध चुनौतियों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया। छात्रों ने मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी एवं चरक शपथ के माध्यम से अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आश्वासन दिया।
इस शुभकार्य के साक्षी दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.के एन मिश्रा , अधीक्षक डाॅ.हरिशंकर मिश्रा ,एनएमओ संगठन की अध्यक्षा डाॅ.शीला कुमारी, प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ.राजेश झा ,एन.एम ओ के संरक्षक एवं आई. एम.ए. सचिव डा.आमोद कुमार झा एवं डाॅ.हरिदामोदार सिंह,डाॅ.भरत कुमार डाॅ.स्नेह कुमार झा,डाॅ संजय नाथ झा,डाॅ अभिलोक झा,डाॅ पी के लाल ,डाॅ.पुनम मिश्रा,डाॅ सुधा,डाॅ ओ पी गिरी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग संघ चालक डाॅ.अशोक सिंह, विभाग कार्यवाह अविनाश जी तथा दरभंगा चिकत्सा महाविद्यालय के दर्जनो छात्र उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव राजा बाबु ,जलज मिश्रा,अभिशेख, अर्पित आदि ने किया ।