बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान करों एवं दरभंगा को सूखा प्रभावित जिला घोषित करों:-महागठबंधन
दरभंगा-7 अगस्त 2022 आज महागठबंधन के सभी घटक दल सीपीआई, राजद, भाकपा माले, सीपीआईएम, कांग्रेस के राज्यव्यापी आवाह्न पर कमरतोड़ महंगाई, लगातार बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफरशाही, मुस्लिमों को बदनाम करने की साज़िश, बुलडोजर राज, बढती तानाशाही के खिलाफ एवं बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान, जिला को सुखा जिला घोषित करने, जिला के बंद पड़े सभी कल-कारखाने को चालू करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला।
प्रतिरोध मार्च लहेरियासराय स्थित बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की स्मारक पर माल्यार्पण के उपरांत शुरू हुआ जो टावर चौक, लोहिया चौक होते हुए पोलो मैदान पहुँचा। जहाँ सीपीआई के राजीव कुमार चौधरी, राजद के अनिल कुमार झा, भाकपा माले के भूषण मंडल, सीपीआईएम के दिलीप भगत, काँग्रेस के सीताराम चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में सभा हुई।
जिसको सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करों, बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान करों, सरकारी नलकूपों को चालू करों, कृषि कार्य के लिए 24 घंटे फ्री में बिजली दो, महंगाई पर रोक लगाओ और डीजल पेट्रोल गैस की बढ़ी कीमत वापस लो और दूध-दही पर लगे जीएसटी वापस लो, कर्ज से लगातार हो रही आत्महत्या पर रोक लगाओ, महाजन ही सूद्धखोरी एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों सहित 5 लाख तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्ज माफ करो, सभी गैर आयकर दाता परिवार को प्रति महीने ₹75 सौ दो, प्रदेश के सभी बंद कल-कारखाने को चालू करों, गरीबों का राशन कार्ड रद्द करना बंद करो, सभी कार्ड धारियों को गेहूं की आपूर्ति की गारंटी करो, सभी बचे परिवार को राशन कार्ड निर्गत करो, जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर तेल, दाल, मसाले और रोजमर्रा की तमाम चीजों की आपूर्ति की व्यवस्था करो, अग्नीपथ योजना वापस कर पुराने तर्ज पर स्थाई बहाली लागू करो, अग्नीपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में गिरफ्तार सभी आंदोलनकारियों को रिहा करो, नीजि क्षेत्र में आरक्षण लागू करो, मनरेगा में 200 दिन का न्यूनतम मजदूरी का प्रावधान करो, शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार गारंटी कानून लागू करके मजदूरों को कार्य एवं भुगतान सुनिश्चित करो, मनरेगा में मजदूरों और सामग्रियों के लंबित भुगतान अबिलंब करों, गरीबों का बिजली बिल माफ करो, पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर सभी गरीबों को न्यूनतम 200 यूनिट मुफ्त बिजली दो, बुलडोजर राज पर रोक लगाओ, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीब-दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यक सहित कमजोर वर्ग के लोगों के घरों व जिविका स्थलों के उजाडने पर रोक लगाओ, दिल्ली के तर्ज पर शहरों की अनाधिकृत कॉलोनियों को कानूनी मान्यता दो, तमाम गरीबों के लिए आवास भूमि और आवास की गारंटी करो, आतंकवादी गतिविधियों के कथित मामलों में फुलवारी शरीफ को बदनाम करना बंद करो, संदिग्धो के आतंकी कनेक्शन का ठोस सबूत दो, देश में नफरत व हिंसा का माहौल बनाने वाले संविधान विरोधी ताकतों पर कठोर नियंत्रण करो और उसके खिलाफ सख्त कदम उठाओ, भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को तत्काल गिरफ्तार करो, संप्रदायिक हिंसा से तबाह हुए लोगों को न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्री कुमार आदि पर फर्जी मुकदमा वापस लो, उन्हें अबिलंब रिहा करों। बंद नदियों को चालू कर जलजमाव की समस्या का निदान करो, शिक्षा का निजीकरण पर रोक लगाओ।
वक्ताओं ने आगे कहा कि जिस तरह आरएसएस के मदद से इस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत को गुलाम बना दिया उसी तर्ज पर आरएसएस-भाजपा के मदद से अंबानी-अडानी इस देश को गुलाम बनाते जा रही है। आज पूरे प्रदेश में सभी जिला में सरकार के खिलाफ महागठबंधन आन्दोलनरत है। भाजपा लोक-लूभावन नारों के बल पर सत्ता में आई और आज अपने चूनाव के समय दिए भाषण के विरूद्ध काम कर रही हैं।
सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, सुधीर कुमार, प्रो० शबीर अहमद बेग राजद के जिला अध्यक्ष उमेश राय, ग्रामीण विधायक ललित यादव पूर्व प्रत्याशी आर के चौधरी, पप्पू सिंह, बदरे आलम बदर, पूर्व मेयर मिठ्ठू खेडिया, भाकपा माले के जिला सचिव बैजनाथ यादव, आर के सहनी, नैयाज अहमद, सीपीआई एम के राज्य सचिव ललन चौधरी, अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, गोपाल ठाकुर, महेश दुबे, काँग्रेस के मिथिलेश चौधरी आदि ने संबोधित किया।