08 अगस्त से 10 अगस्त तक विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ स्थापना।

दरभंगा, 06 अगस्त 2022 :- प्रभारी जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा अमृषा बैंस एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा जिला संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि मुहर्रम पर्व 08/09 अगस्त 2022 को मनाये जाने की सूचना है।

उन्होंने कहा है कि इस पर्व के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों एवं जिले में पूर्व में घटित सांम्प्रदायिक घटनाओं तथा हिन्दू एवं मुस्लिम सम्प्रदाय की मिली-जुली आबादी को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/थानाध्यक्ष को कोविड – 19 संक्रमण के बढ़ रहे मामले को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार एस.ओ.पी का अनुपालन कराते हुए उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने जिला संयुक्त आदेश में कहा है कि देश में संचालित होने वाले दोनों सम्प्रदाय के धार्मिक संगठनों के द्वारा विवादस्पद बयान देने के कारण भी दोनों समुदाय के बीच तनाव होने की संभावना को देखते हुए इस पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कहा कि अपराधिक एवं उग्रवादी तथा साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियाँ भी इस पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकती है। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को उक्त पर्व के असवर पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं, असामाजिक तत्वों एवं गुण्डा तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निदेशित किया गया।

उन्होंने सभी स्थानीय थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी योजनाओं के पूर्व आसूचना एकत्र करते हुए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी अध्यक्ष/अन्य पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को स्थिति पर कड़ी नजर रखने एवं विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय सदस्यों एवं कट्टरपंथियों तथा मुस्लिम संप्रदाय के कट्टरपंथियों के गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने तथा पूर्व में ही आवश्यक निरोधात्मक करने हेतु निदेशित किया।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर यह सुनिश्चित करें कि कोई जुलूस एवं विवादित झांकी इत्यादि ना निकले, इस बिंदु पर विशेष निगरानी रखें। यदि आयोजकों या किसी के द्वारा इसका जान-बूझकर उल्लंघन किया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि उक्त पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु क्यू.आर.टी का गठन किया गया है, जिसके प्रभार में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे।

उन्होंने जिला संयुक्त आदेश में कहा है कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है, विशेष परिस्थिति पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उक्त त्योहार के अवसर पर शांति समिति का गठन नितान्त आवश्यक है। इसके लिए थानाध्यक्ष, ओ.पी. अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी वैसे स्थान जहाँ साम्प्रदायिक तनाव के दृष्टांत दृष्टिगोचर हुए है या तनाव की आशंका हो, वैसे दोनों साम्प्रदाय के प्रबुद्ध नागरिकों, ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोगों के सहयोग से शांति समिति का गठन करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष एवं ओ.पी. अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची पूर्व से ही तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उनके विरूद्ध कार्रवई सुनिश्चित किया जा सके।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 406 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय परिसर में 08 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है।
 
उन्होंने प्रभारी यातायात को निर्देश दिया है कि दरभंगा शहरी क्षेत्र में मुहर्रम पर्व के अवसर पर सभी चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त करेंगे तथा ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।
    
पर्यवेक्षक, भी.एच.एफ यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त त्योहार के अवसर पर 08 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक जिले के सभी थाना का वितन्तु सेट 24 घंटे खुला रहेगा।
   
इसके साथ ही कि उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मी निदेशित किया है कि वे कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाते हुए मासक का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
 
सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, थानाध्यक्ष को हिदायत दिया गया है कि उक्त त्योहार के अवसर पर अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी मुश्तैदी, चुस्ती एवं सतर्कता के साथ करेंगे तथा साम्प्रदायिक दृष्टिकोण को देखते हुए अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अपने-अपने प्रभार के प्रखण्ड में उक्त पर्व को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। अगर किसी भी तनाव/घटना होने की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व को सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
  
प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थाना/ओ.पी. एवं गश्ती दल को भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया गया है।
 
इसके साथ ही अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा सदर अनुमण्डल, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत निवारण)-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा बेनीपुर अनुमण्डल तथा राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, बिरौल अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। वे संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी से अनुश्रवण एवं समन्वय कर उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।