दरभंगा जिला के जाले थाना अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को शराबबंदी को सख्ती से लागू करने तथा शराबियों पर नकेल कसने के लिए जाले थाना प्रभारी यशोदानंद पांडेय की अध्यक्षता में जगह जगह चला सघन अभियान। इस अभियान में मौके पर दीपक कुमार, परिजन पासवान, ब्रज बिहारी सिंह आदि के अलावा जाले थाना से बड़ी संख्या में पुरुष तथा महिला प्रशासन मौजूद थे ।
जाले थाना प्रभारी यशोदानंद पांडेय ने जानकारी दिया है कि इस अभियान में एक शराब कारोबारी अर्जुन राम की गिरफ्तारी हुई है। सामाजिक कार्यकर्त्ता धीरेन्द्र कपूर, रामसागर चौधरी, अभय कुमार झा, शशि कुमार मिश्रा, आशीष कुमार, मनोज कुमार , गोलू कुमार आदि के अलावा सैकड़ों लोगों ने चौक चौराहा से लेकर गली मोहल्लों में जाले थाना के इस सराहनीय कार्य की खूब प्रशंसा किये। उन्होंने बताया है कि त्योहार में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर भी यह अभियान काफी कारगर है ।
07 Aug 2022