महाभियान में सिंहवाड़ा टॉप पर, हनुमाननगर सबसे पीछे।
114 स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों को दिया जा रहा टीका।
332 टीका केन्द्रों पर चार सौ स्वास्थ्य कर्मी कर रहे सहयोग
अभियान के तहत 1.50 लाख लोगों को वैक्सीन देने का रखा लक्ष्य।
दरभंगा. जिला में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिये बीते चार जुलाई से टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत विभाग की ओर से रोजाना टीकाकरण का डाटा जारी किया गया है. जारी आंकड़ा के अनुसार बीते आठ जुलाई को दरभंगा टॉप 10 में शामिल है. उस दिन शाम 06.10 बजे तक यहां 11506 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका था. इस प्रकार पूरे सुबे में जिला आठवें पायदान पर था. मालूम हो कि यह अभियान आगामी 13 तक 332 टीकाकेन्द्रों पर चलाये जा रहे हैं.
इसमें चार सौ कर्मियों को लगाया गया है. इसमें 332 एएनएम व 40 वेरिफायर लगाये गये हैं. इस दौरान छुट्टी रहने के कारण टीकाकरण कार्य नहीं होगा. मालूम हो कि इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक से टीकाकृत करने पर जोड़ दिया जायेगा. बच्चों को सुगमतापूर्वक टीका देने के लिये 114 स्कूलों में टीकाकेन्द्र बनाया गया है. वहीं पीएचसी व अन्य जगहों पर भी साइट संचालित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया जा सके. अभियान के तहत 1.50 लाख लोगों को डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.
सिंहवाड़ा प्रखंड ने टारगेट से अधिक किया टीकाकरण
जिला में संचालित महा टीकाकरण अभियान में प्रखंडों के आधार पर आंकड़ा जारी किया गया है. 11522 लोगों को टीकाकृत कर सिंहवाड़ा सर्वोच्च स्थान पर है. बता दें कि विभाग की ओर से प्रखंड को 10 हजार का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन यहां टारगेट से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया गया है. वहीं हनुमानगनर प्रखंड में 2535 लोगों को ही कोरोना रोधी टीका दिया गया है. विभाग ने सात हजार का टारगेट दिया था. इस प्रकार हनुमानगनर प्रखंड टीकाकरण अभियान में सबसे अंतिम स्थान पर है. बता दें कि यह आंकड़ा बीते चार से नौ जुलाई तक का है.
जिले में अब तक 63.18 लाख लोगों को दिया गया कोविड का टीका
जिले में अब तक 63 लाख 18 हजार 008 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 29 लाख 26 हजार 240 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है. वहीं 28 लाख 52 हजार 991 ने दूसरा डोज व एवं पांच लाख 38 हज़ार 777 लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है. वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के चार लाख 09 हजार 720, 15 से 17 वर्ष के पांच लाख 64 हजार 786, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 31 लाख 04 हजार 235, 45 से 60 वर्ष के नौ लाख 63 हजार 588 तथा 60 वर्ष से ऊपर के नौ लाख तीन हजार 851 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.