सीईटी-बी.एड.-2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए सीईटी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पंजीयन एवं महाविद्यालय/संस्थान च्वाइस भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर ऑनालइन पंजीयन एवं महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन कर लिया है। अभ्यर्थियों को मेधा, आरक्षण रोस्टर एवं महाविद्यालयों/संस्थानों की वरीयता के आधार पर दिनांक 11.08.2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर महाविद्यालय/संस्थान आवंटित कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थी दिनांक 11.08.2022 से 22.08.2022 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। तत्पश्चात् दिनांक 12.08.202 से 26.08.2022 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पर ही पेपर सत्यापन के लिए जाएंगे एवं नामांकन लेंगे।

सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 147525 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए दिनांक 25.07.2022 से दिनांक 04.08.2022 तक समय दिया गया था। इस दौरान 94248 अभ्यर्थियों ने दो वर्षीय बी.एड. के लिए और 113 अभ्यर्थियों ने शिक्षा शास्त्री के सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए अपना पंजीयन कराया है। अभ्यर्थियों को चयन हेतु एक या एक से अधिक विश्वविद्यालयों के न्यूतम पांच और अधिकतम बारह महाविद्यालयों/संस्थानों का विकल्प रखा गया था।

इस आधार पर अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय चयन में सबसे ज्यादा झुकाव ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रति है। ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय में बी.एड. के लिए कुल 3750 सीट हैं, लेकिन 181313 अभ्यर्थियों ने ल. ना विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों/संस्थानों को चुना है। कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विवि के लिए 151654, पाटिलीपुत्रा विवि के लिए 137606, मगध विवि के लिए 115468, बीएनएमयू के लिए 70074, टीएमबी विवि के लिए 61575, आर्यभट्ट विवि के लिए 47763, वीकेएसयू के लिए 40112, पूर्णिया विवि के लिए 37316, पटना विवि के लिए 36654, जेपी विवि के लिए 23162, एमएमएच विवि के लिए 18196, मुंगेर विवि के लिए 15149 और केएसडीएसयू के लिए 113 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने इन विश्वविद्यालयों के महाविद्यालयों/संस्थानों को चुना है।

प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 340 बी.एड. महाविद्यालयों/संस्थानों में 37,200 सीटों पर नामांकन होना है। इसमें 06 सरकारी, 29 अंगीभूत, 305 निजी, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरूष कॉलेज शामिल हैं। इन महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए कॉल सेंटर कार्य कर रहा है।

नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की कुछ भी परेशानी होती है तो अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चार हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com उपलब्ध कराए गए हैं।