पानी के लिए दूसरे पन्चायत में जाने को विवश है आमलोग-उमेश राय
उजियार पुर, महावीर पोद्दार के नेतृत्व में विरनामा तुला पन्चायत के वार्ड नं 02 में खाली बाल्टी लेकर बन्द परे हर घर नल का जल योजना से जलापूर्ति करने के लिए एक दिवसीय धरना दिया।
धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि वार्ड नं 02 में करीब आठ महीने से जलापूर्ति बन्द है। लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं। सभी चापाकल बन्द और खराब रहने और जलापूर्ति बन्द रहने के कारण दर्जनों परिवार बगल के वार्डर केवस पन्चायत से पानी ढोकर लाते और पीते हैं। प्रशासनिक विफलता का आलम यह है कि पूर्व के वार्ड सदस्य द्वारा वर्तमान वार्ड सदस्य को सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के बाबजूद आज तक नल का जल योजना का प्रभार भी नहीं सौंपा गया है।
नल का जल योजना में घटिया सामग्री का प्रयोग एवं अनियमितता पूर्ण किये गये कार्यों के कारण दर्जन भर वार्ड में मेजरमेन्ट बुक फाइनल नहीं किया गया है जहां लाखों रूपये का घोटाला होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। भाकपा माले ने जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से मांग किया है कि पन्चायत के वार्ड नंबर 02 सहित सभी वार्डो में नल का जल योजना की जान्चकर कानूनी कार्रवाई किया जाय अन्यथा भाकपा माले चरण बद्ध आन्दोलन करेगी।
धरना को शाखा सचिव उमेश कुमार राय, राम चन्द्र राय, शिव चन्द्र राय, विष्णुदेव साह, ठक्कन पासवान, मीना देवी, अन्कित कुमार, राधा देवी, मुकेश कुमार राय, रेखा देवी, धन्नू पासवान, महेश साह, गौरी देवी, मधु साह प्रदीप साह मरनी देवी, चिन्ता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।