सीईटी-बी.एड.-2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए दिनांक 11.08.2022 को अभ्यर्थियों की ओर से चयनित महाविद्यालयों/संस्थानों की वरीयता के आधार, मेधा, आरक्षण एवं रोस्टर के तहत आवंटित महाविद्यालय/संस्थान की सूची जारी हो गई है।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर दिनांक 22.08.2022 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) के रूप में जमा कर दिनांक 26.08.2022 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान पर ही पेपर सत्यापन के बाद नामांकन लें सकते हैं।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि नामांकन के लिए आपके द्वारा चयनित महाविद्यालयों/संस्थानों में दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम के लिए आवंटित महाविद्यालय/संस्थान की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों की स्व-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी (एक सेट) एवं मिलान के लिए सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें।
प्रो. मेहता ने अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि काउंसिलिंग/नामांकन के लिए उपस्थित होने से पूर्व आश्वस्त हो लें कि आपके कॉल लेटर पर जो आवश्यक कागजात की सूची है। वे सभी प्रमाण-पत्र/अभिलेख आपके साथ हैं की नहीं, अन्यथा आपको नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई हो सकती है। सभी वर्णित प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर यदि आप उपस्थित नहीं होते हैं तो आपका नामांकन का दावा स्वत: ही निरस्त हो जायेगा।
अगर, अभ्यर्थी प्रथम चयन के आधार पर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में नामांकन नहीं लेते हैं तो दूसरी बार के काउंसिलिंग में महाविद्यालय/संस्थान के पूर्व आवंटन पर विचार नहीं किया जायेगा। पेपर सत्यापन के समय बी.एड महाविद्यालयों/संस्थानों में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों/संस्थानों के प्राचार्यों/विभागाध्यक्षों एवं तकनीकी सहायकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है।
समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार मिलन ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही संपादित की जायेगी। इसके लिए सभी महाविद्यालयों/संस्थानों को एडमिशन डैश बोर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। एडमिशन डैश बोर्ड पर महाविद्यालय/संस्थान के इनटेक के अनुसार अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। सबसे पहले महाविद्यालय/संस्थान www.biharcetbet-lnmu.in पर अपने लॉग-इन आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा लॉग-इन करेंगे। आवंटित अभ्यर्थियों के पेपर का सत्यापन महाविद्यालयों/संस्थानों को ही करना होगा।
पेपर सत्यापन में ऑनलाइन काउंसिलिंग की रशीद तथा अंश शुल्क रशीद, रिजल्ट कार्ड (सीईटी-बी.एड.-2022)/कॉल लेटर, स्नातक अंक पत्र, सीएलसी/डीएलसी (मूल प्रति) आवश्यक है। इनमें से किसी भी थ एक दस्तावेज के नहीं रहने पर नामांकन नहीं होगा। संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ‘सेव’ बटन क्लिक करने पर ‘एडमिशन स्लिप’ जेनरेट होगा। एडमिशन स्लिप दो प्रति में होगा- एक कार्यालय प्रति (जिसे संस्थान को अपने पास रखना है), दूसरी प्रति छात्र प्रति है, जिसे छात्र को देनी है। पेपर सत्यापन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के दूविधा की स्थिति में महाविद्यालों/संस्थानों को राज्य नोडल पदाधिकारी के कार्यालय को संपर्क करना है।
इसके लिए नोडल विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों/संस्थानों को दो मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी दिया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए कॉल सेंटर कार्य कर रहा है। नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की कुछ भी परेशानी होती है तो अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चार हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com उपलब्ध कराए गए हैं।