दरभंगा, 13 अगस्त 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना प्रमण्डल, दरभंगा, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, बेनीपुर, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, बिरौल, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, दरभंगा-1, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, दरभंगा-2, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा-1, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बेनीपुर-2, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भवन निर्माण संरचना प्रमण्डल, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड, बिहार राज्य चिकित्सा आधारभूत संरचना, पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019-20 की 47 योजनाएँ पूर्ण की जा चुकी है। बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी.) के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 19 योजनाएँ ली गयी थी, इनमें से 09 योजना पूर्ण कर ली गयी तथा 10 पर कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सामान्य) के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तीन योजनाएँ ली गयी थी, इनमें से 01 योजना पूर्ण है एवं दो पर कार्य जारी है। जिलाधिकारी द्वारा 31 अगस्त तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया।
ग्रामीण कार्य विभाग, बिरौल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत वर्ष 2013-14 एवं 2017-18 का 04 पुल का निर्माण कार्य लंबित था, जिनमें से 01 पूर्ण कर लिया गया एवं 02 में कार्य प्रगति में है।
इसी प्रकार 2013-14 से 2017-18 तक के 04 पथ निर्माण की योजना लंबित था, इनमें से 03 पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा इन्हें 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निदेश दिया।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी.) के अन्तर्गत 54 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया था, जिनमें से 18 में कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा 25 पर कार्य प्रगति पर है, जिन्हें सितम्बर 2022 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि नवार्ड के अन्तर्गत 18 योजनाएं ली गयी हैं, जिनमें से 08 योजनाएं पूर्ण किया जा चुका है, तथा 09 योजनाओं में कार्य अंतिम चरण में है, 01 योजना में एप्रोच रोड बनना शेष है।
बताया गया कि नयी अनुरक्षण नीति के तहत वर्ष 2019-20 में 31 योजनाएँ ली गयी थी, जिनमें से 07 योजना पूर्ण किया जा चुका है तथा 23 में कार्य प्रगति पर है।
ग्रामीण कार्य विभाग, दरभंगा – 2 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत वर्ष 2019-20 की एक योजना लंबित है, इसे सितम्बर माह के अन्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सामान्य) के अन्तर्गत 05 योजनाओं को अक्टूबर तक पूर्ण करा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी) के अन्तर्गत 53 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है, इसे नवम्बर तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
नवार्ड के अन्तर्गत पुल निर्माण की 05 योजना पर कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने 31 अक्टूबर तक इसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
ग्रामीण कार्य विभाग, दरभंगा – 2 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सामान्य) के अन्तर्गत 2015-16 की एक योजना पर कार्य चल रहा है, इसे नवम्बर तक पूर्ण करा लिया जाएगा तथा 2019-20 की 07 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने इसे दिसम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी) के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 की 08 योजनाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है, उसे दिसम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
वर्ष 2020-21 की 29 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया गया था, 09 योजनाएँ पूर्ण हो गयी हैं, 20 योजनाओं पर कार्य चल रहा है, इन योजनाओं को दिसम्बर माह तक पुरा कराने का निर्देश दिया गया।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि बागमती नदी के पचफुटिया घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। इस योजना को सितम्बर तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया।
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बताया गयया कि दरभंगा के प्रेक्षागृह में केवल प्रोजक्टर का कार्य बाकी है, अन्य कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बिहार भुकम्प दूरमापी यंत्र की स्थापना की जा चुकी है।
बिरौल में बुनियादी केन्द्र निर्माण का कार्य प्रगति पर है। गौड़ाबौराम में उत्क्रमित श्रीराम उच्च विद्यालय में एवं उत्क्रमित कोठराम उच्च विद्यालय, जाले प्रखण्ड के प्लस 2 उच्च विद्यालय, जाले एवं प्लस 2 उच्च विद्यालय, बसंत, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के प्लस 2 बासुदेव मिश्रा उच्च विद्यालय, सिमरी, हायाघाट प्रखण्ड के प्लस 2 महंत करण ज्योति उच्च विद्यालय, हायाघाट में 50-50 शैय्या वाला बालक छात्रावास का कार्य पूर्ण हो गया एवं हस्तांतरित भी किया जा चुका है।
केवटी प्रखण्ड के उच्च विद्यालय, खिरमा, हायाघाट प्रखण्ड के मानू पॉलिटेक्निक में 100 शैय्या वाला बालिका छात्रावास तथा हायाघाट के मानू पॉलिटेक्निक में 100 शैय्या वाला बालक छात्रावास में कार्य अन्तिम चरण में है।
केवटी में 560 शैय्या वाला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में कार्य तेजी चल रहा है। सी.एम. आर्ट कॉलेज में 100 शैय्या वाला वालक छात्रावास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उसी प्रकार महारानी रामेश्वरी महिला महाविद्यालय में 100 शैय्या वाले बालिका छात्रावास भवन के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इन दोनों में फिनिशिंग कार्य किया जा रहा है।
कर्पूरी ठाकुर अल्पसंख्यक छात्रावास 08 फरवरी 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। हनुमाननगर, बिरौल एवं बेनीपुर आई.टी.आई. के संबंध में बताया गया कि बिरौल में भवन हस्तांतरित कर दिया गया है तथा बेनीपुर आई.टी.आई. का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिलाधिकारी द्वारा इसे 31 अक्टूबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत सद्भाव मंडप निर्माण कार्य के संबंध में बताया गया कि 07 योजनाएँ ली गयी थी, जिनमें से बेनीपुर का सद्भाव मंडप सितम्बर माह के अन्त तक पूरा हो जाएगा। सिंहवाड़ा में हस्तनातरण किया जा चुका है। सदर प्रखण्ड के सद्भाव मंडप में छत लेवल तक कार्य किया जा चुका है। मनीगाछी में छत लेवल तक कार्य किया जा चुका है।
पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 11 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया था, जिनपर कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन भरवाड़ा-चमुण्डा स्थान पथ, अल्लपट्टी-रहमगंज पथ में संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण नहीं हटवाने के कारण कार्य स्थगित है।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, सिंहवाड़ा एवं बहादुरपुर का वेतन स्थगित करते हुए आदेश दिया कि अतिक्रमण हटाने के उपरान्त ही उनका वेतन चालू किया जाएगा।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन द्वारा बताया गया कि 150 चापाकल स्थापित करने हेतु सामग्री क्रय कर लिया गया है, अक्टूबर माह तक चापाकल का कार्य पूरा करा दिया जाएगा।
बिहार राज्य आधारभूत संरचना लिमिटेड द्वारा बताया गया कि उनकी 07 योजनाओं में से 01 योजना पूर्ण किया जा चुका है तथा 03 पर कार्य तेजी से चल रहा है।
बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन एवं तकनीकी विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे।
13 Aug 2022