उजियार पुर, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के अन्तर्गत विरनामा तुला पन्चायत में भाकपा माले के दूसरे शाखा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार की सत्ता से हिंसा कारी एवं विभाजनकारी की बेदखली स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की सरकार पूंजीपतियों को 11 लाख करोड़ रुपये ऋण माफ तो कर सकती है किन्तु किसानों, मजदूरों एवं महिलाएँ जो कर्ज में दबी हुई है उसका कर्ज माफ नहीं कर सकती है।

आजादी 75 बर्ष पूरे होने पर अमॄतमहोत्सब के नाम पर ढहती अर्थ व्यवस्था, बढती महंगाई, भीषण बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का पूरे देश में जहर घोल दिया है। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त 2022 को भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड का 06 सम्मेलन शहीद भगत सिंह पुस्तकालय महिसारी में होगा जिसमें 550 चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन में भाकपा माले के विधायक एवं राज्य नेतृत्व भाग लेंगे।

सम्मेलन में सर्व सम्मति से विरनामा शाखा का सचिव जागेश्वर राय एवं सुपौल शाखा के सचिव उमेश कुमार राय चुने गए। सम्मेलन को अवधेश दास, शिव चन्द्र राय, सन्तोष कुमार महतो, विष्णुदेव साह, कपिलेश्वर पासवान, अन्कित कुमार, विद्यानन्द दास, नरेश महतो, सुनील कुमार राय, विटाय दास, ठक्कन पासवान सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये। सम्मेलन की अध्यक्षता राम चन्द्र राय एवं जागेश्वर राय ने सन्युक्त रूप से किया।