दरभंगा। आज दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार स्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा दल जिला दरभंगा के तत्वाधान में बजरंग दल के पूर्व संयोजक वर्तमान गो रक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में एवं किसन ठाकुर और दिलीप गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प दिवस उत्सव मनाया गया।
इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजीनियर शशि नाथ दास उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्र उच्चारण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्ड व प्रमुख अविनाश कुमार जी के द्वारा एकात्मता मंत्र 3 बार ओम का जाप और 13 बार विजय महामंत्र उच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर उपस्थित अतिथियों को तिलक लगाकर भगवा चादर से सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि इंजीनियर शशि नाथ ने सभी देशवासियों को अखंड भारत दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि अखण्ड भारत प्राचीन समय के अविभाजित स्वरूप को कहा जाता है। प्राचीन काल में भारत बहुत विस्तृत था। जिसमें वर्तमान के देश भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तिब्बत, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, फिलिपिंस, थाइलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, इंडोनेशिय, लाओस, मालदीव, सिंगापुर, ब्रुनेई, नेपाल आदि शामिल थे। कुछ देश बहुत पहले अलग हो चुके थे वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि अंग्रेजों से स्वतन्त्रता के काल में अलग हुये।
वहीं इस मौके पर उपस्थित बैजनाथ कुमार, वार्ड 1 के संयोजक रोहित कुमार, पंडासराय बजरंग दल कार्यकर्ता नीरज झा, गोविंद, जागरण पासवान, चिंटू कुमार यादव, रंजीत झा, अवनीश कुमार, अजय कुमार, बमबम, वार्ड 20 के संयोजक नगर सह संयोजक दिनेश कुमार, आदित्य मिश्रा, संतोष कुमार, सत्यम भारद्वाज, अमरजीत कुमार,पप्पू कुमार यादव, नीलू प्रसाद, अमित मलिक, बैजनाथ राम, बबलू राम, किशोर मलिक, सुभाष चौधरी, अर्जुन यादव,बैजू शाह, त्रिलोकी भगत, संतोष भगत, सुधांशु राज चौधरी, रोशन कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार एवं 5 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के संयोजक किसलय ठाकुर के द्वारा शांति पाठ कर और भारत माता की जय, वंदे मातरम और संगठन की जय घोष कर कार्यक्रम का समापन किया गया।