दरभंगा। चार वर्षीय बी.एड. में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-आईएनटी-बी.एड.)-2022 का आयोजन 28.08.2022 (रविवार) को । पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक निर्धारित है। सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर दिनांक 18.08.2022 को जारी कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अगस्त से लॉग-इन कर अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना-अपना आईडी और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग-इन करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेंगे। अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे।

एडमिट कार्ड की दो प्रति है- कार्यालय प्रति एवं छात्र प्रति है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे जानकारी/सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। 28.08.2022 को अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 09:00 बजे पहुंच जाना है। किसी भी परीक्षार्थी को उस परीक्षा केंद्र के लिए प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना है जो कि दो प्रतियों में फोटोयुक्त होगी। दोनों ही प्रतियों को लेकर वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक को हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षरोपरांत वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दिये जाएंगे और दूसरी प्रति केंद्र पर जमा कर लिया जायेगा।

प्रो. सिंह ने बताया कि सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 9443 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इनमें 4696 महिला एवं 4747 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। राज्य के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मुजफ्फरपुर शहर में 5776 अभ्यर्थियों के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 2879 महिला और 2897 पुरूष शामिल होंगे। दरभंगा शहर में 3667 अभ्यर्थियों के लिए 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 1817 महिला और 1850 पुरूष शामिल होंगे।

ज्ञातव्य हो कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. कोर्स पूरे सूबे में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली एवं माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी कुल मिलाकर चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होना है।