गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के टॉप 61 माफियाओं की सूची में शामिल गोरखपुर का बाहुबली और कभी माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का साथी रहा पूर्व विधायक राजन तिवारी को बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार किया गया है।कैंट पुलिस और एसओजी टीम मंगलवार रात से बिहार में डेरा जमाए हुई थी।टीम में शामिल कैंट थाने के विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अमित चौधरी और एसओजी प्रभारी मनीष यादव ने बिहार पुलिस की मदद से राजन तिवारी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया।राजन तिवारी नेपाल भागने की फिराक में था।

गैंगेस्टर के मुकदमे में था वांछित

आपको बता दें कि राजन तिवारी बिहार के मोतिहारी जिले की गोविंदगंज विधानसभा से विधायक रह चुका है।राजन के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजन पर अकेले गोरखपुर में 36 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। राजन कैंट थाने में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित था और लगभग 60 एनबीडब्ल्यू कोर्ट से जारी था।पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी रखा था।पुलिस की तीन टीमें सीओ कैंट श्यामदेव विंद की अगुवाई में लगातार एक महीने से दबिश दे रही थी।इसी बीच मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली कि राजन नेपाल भागने की फिराक में है और मोतिहारी में छिपा हुआ है।इसकी सूचना यूपी पुलिस को दी गई। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजन को रक्सौल के हरैया ओपी थाना क्षेत्र के नेपाल बार्डर से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने राजन तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस की टीम राजन तिवारी को गिरफ्तार करने के लिए यहां आयी थी। इस कार्रवाई में बिहार पुलिस ने उनकी मदद की है।

(सौ स्वराज सवेरा)