दरभंगा। नटराज डांस एकेडमी के द्वारा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा तथा कृष्ण का अवतार लिया। जो कि बहुत ही मनमोहक था। साथ में बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति भी की। इसके साथ पिछले कुछ हफ्तों से गरीब बच्चों को निशुल्क नृत्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन लोगों ने भी अपनी प्रस्तुति यहां दी।

अतिथि के रुप में संस्था की चेयरमैन ममता खंडेलवाल मैनेजिंग डायरेक्टर खंडेलवाल उपस्थित रहे। उन्होंने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी एवं एवं बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संस्था के डायरेक्टर वरिष्ठ नर्तक मोहित खंडेलवाल ने कृष्ण जन्म लीला के बारे में बताया और हर बच्चों में श्री कृष्ण और लड़कियों में राधा का रूप होता है जिस तरह श्री कृष्ण ने अपने जीवन में दुष्टों का संघार कड़के दुष्टों का संघार करके आगे बढ़े उसी तरह आप अपने जीवन में आगे बढ़े।