दरभंगा। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय लहेरियासराय मे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ जगन्नाथ मिश्र को तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर। उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि डॉ मिश्र अर्थशास्त्र के महान विद्वान थे। बिहार सरकार के तीन बार मुख्यमंत्री के साथ-साथ भारत सरकार में भी ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री थे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा को अधिग्रहण कर सभी शिक्षकों को सरकारी सेवक घोषित किया था ।उनके मुख्यमंत्री काल में उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया। दबे कुचले समाज से आने वाले सरकारी चौकीदार को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की श्रेणी में घोषित किया गया ।उनके कार्यकाल में ही सिंचाई विभाग के दैनिक पुस्त पर कार्यरत कर्मियों को नियमित पद पर समायोजित किया गया था ।उनके द्वारा संयुक्त बिहार के सैकड़ों कॉलेज को अगिभूत कॉलेज की मान्यता दी गई थी ।उनके मुख्यमंत्री काल में राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का भुगतान लागू किया गया था ।
इस अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, महासंघ के नेता अरुण कुमार महतो ,अरविंद कुमार राय, अश्विनी कुमार झा ,प्रणव कुमार झा ,नवाब सरवर ,मोहम्मद अल्ताफ ,मोहम्मद बरकत अली, राजेंद्र मोची ,योगेश कुमार, सुरेश कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।
19 Aug 2022