20 अगस्त,2022 दरभंगा। जनसंस्कृति मंच, बिहार के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक यात्रा के पाँचवें दिन सांस्कृतिक टीम दरभंगा में सफल कार्यक्रम करने के पश्चात आज मशहूर जनवादी कवि त्रिलोचन और जनवादी,आधुनिक, समतामूलक समाज के लिए अपनी शहादत देने वाले लेखक नरेंद्र दाभोलकर को सलाम करते हुए अग्निधर्मी चेतना के कवि बाबा नागार्जुन की धरती की ओर बढ़ रही है।
दरभंगा से प्रस्थान करने के पूर्व इनकम टैक्स पर स्थित कॉमरेड भोगेंद्र झा की मूर्ति पर सांस्कृतिक टीम के नेतृत्वकारी साथियों ने माल्यार्पण किया।
विदाई सभा में त्रिलोचन और नरेंद्र दाभोलकर और कॉमरेड भोगेंद्र झा की क्रांतिकारी विरासत को सलाम करते हुए जसम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुरेंद्र सुमन ने कहा कि त्रिलोचन, दाभोलकर और भोगेंद्र झा समधर्मा रहे हैं। इनसब ने सामाज को वास्तविक स्वतंत्रता दिलाने की लड़ाई लड़ी है। त्रिलोचन जिस ‘जन’ की जिजीविषा पर अपार आस्था करते हैं,वही ‘जन’ तो है जिसपर दाभोलकर और भोगेंद्र झा जैसे क्रांतिकारी अपनी जान न्योछावर करते हैं। वह ‘जन’ जागेगा। जनसंस्कृति मंच बिहार का यह सांस्कृतिक जत्था इस स्वप्न के प्रति समर्पित हो कर राज्य भर में यात्रा कर रहा।’
सांस्कृतिक यात्रा के नेतृत्वकारी साथी वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी कॉमरेड प्रमोद यादव, कॉमरेड गालिब जी, कॉमरेड राजू रंजन, कॉमरेड पुनीत जी आदि ने साझे बयान में कहा कि नरेंद्र दाभोलकर की शहादत हम ज़ाया नहीं होने देंगे। हम भारत के लोगों का यह फ़र्ज़ बनता है कि स्वाधीनता आंदोलन के अर्जित जिन मूल्यों के लिए हमारे पुरखों ने शताब्दियों तक संघर्ष किया, उन मूल्यों को बचाया जाए। महान शहीदों के सपनों का भारत बनाएँ।’
मौके पर जसम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड सुरेंद्र सुमन के संपादन में निकलने वाली पत्रिका ‘समकालीन विमर्श’ का ‘त्रिलोचन’ विशेषांक सांस्कृतिक टीम के साथियों को भेंट की गई।
इस सांस्कृतिक जत्था को विदा करने के लिए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा, केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड शशि यादव, दरभंगा जिला सचिव कॉमरेड बैद्यनाथ यादव, कॉमरेड गंगा मंडल, इंक़लाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव दरभंगा जिला संयोजक कॉमरेड संदीप चौधरी के साथ अन्य महत्वपूर्ण साथीगण आए। कार्यक्रम का संचालन जसम दरभंगा के जिला सचिव कॉमरेड समीर ने किया।