दिनांक 22.8. 2022 को प्रखंड मुख्यालय बहेड़ी स्थित समुदाय आधारित प्रशिक्षण केंद्र में जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन स्वावलंबन उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत चयनित अत्यंत निर्धन परिवार के कूल 37 लाभार्थियों ने भाग लिया जिसकी स्थिति वर्तमान में संतोषजनक है।
इस योजना की शुरुआत 5 अगस्त 2018 में की गई थी। जिसके द्वारा सभी सदस्यों को तीन प्रकार की राशि उपलब्ध कराई गई जिसमें जीविकोपार्जन निवेश निधि, जीविकोपार्जन अंतराल राशि एवं विशेष निधि है इस राशि के द्वारा समाज से वंचित सदस्यों को किसी न किसी रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को अच्छी की गई है।जो अभी वर्तमान में अपनी-अपनी व्यवसाय चलाकर संतोषजनक आमदनी कर रही है। जिसकी आमदनी पूर्व में नहीं के बराबर थी और वह अपने पैर पर खड़े होकर अपने परिवार के साथ साथ अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई का कार्य अच्छे से कर रही है।
इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार,सतत जीविकोपार्जन योजना के जिला प्रबंधक दीपक कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉक्टर एस के प्रभाकर,नोडल अभिनय कुमार, जिला संसाधन सेवी (बंधन) संतोष कुमार, अविनाश कुमार, प्रखंड संसाधन सेवी शिवेश कुमार, समन्वयक राजेश कुमार महतो, इम्तियाजुर रहमान, रचना पाराशर नंद किशोर राय राजेश कुमार भगत के साथ-साथ एमआरपी, संकुल संघ के अध्यक्ष सचिव ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर सभी सदस्यों को उत्साहवर्धन का कार्य किया गया साथ ही सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं एक पेड़ का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
23 Aug 2022