विगत वर्ष की तरह इस बार भी सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के 5 अगस्त, 2021 से 4 अगस्त, 2022 के बीच अवकाश ग्रहण करने वाले सभी शिक्षकों को आगामी शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर, 2022 को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किए जायेंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर उक्त अवधि में अवकाश ग्रहण करने वाले सभी शिक्षकों के नाम, विषय, अवकाश ग्रहण करने की तिथि तथा मोबाइल नंबर के साथ सूची तैयार कर कुलानुशासक सह संयोजक प्रो अजयनाथ झा के कार्यालय में 27 अगस्त, 2022 तक उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

वहीं उक्त अवधि में अंगीभूत महाविद्यालयों के अवकाश प्राप्त 42 शिक्षकों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई है।
ज्ञातव्य है कि उक्त अवधि में अवकाश करने वाले शिक्षकेतर कर्मियों को भी विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2022 को सम्मानित किया जाएगा।

कुलानुशासक प्रो अजयनाथ झा ने बताया कि शिक्षक दिवस समारोह- 2022 के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में “मेरे जीवन के सबसे प्रेरक शिक्षक” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जाएगा, जिसके लिए सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों से अपने-अपने विभाग से दो छात्र/ छात्राओं (एक अंग्रेजी तथा एक हिन्दी भाषा) की सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए उनसे प्रतिभागी छात्रों की सूची 28 अगस्त, 2022 तक विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग में भेजने की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी के लिए निर्धारित समय सीमा 5 मिनट का होगा।