दरभंगा। ग्राम पंचायत राज सारा मोहम्मद अंतर्गत वार्ड संख्या 12 छपकी परी राजा सलहेस मंदिर प्रांगण के पंचायत भवन में वार्ड सभा बुलाई गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर चर्चाएं भी हुई। जैसे नल जल की समस्या, जलजमाव की समस्या, वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, श्मशान घाट की चौमुखी विकास, आंगनवाड़ी केंद्र तथा पंचायत भवन के जीर्णोद्धार इत्यादि मुद्दों पर बातें हुई।

इस बैठक की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार जी के द्वारा किया गया। इस मौके पर रामबाबू पासवान, रामा शंकर पासवान, मिथिलेश पासवान, दाहु पासवान, रंजीत पासवान, योगेश्वर पासवान, साजन कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद मुस्तफा इत्यादि उपस्थित थे।