दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, शैक्षिक संघ की ओर से शुक्रवार को कामेश्वरनगर,के कुलपति डॉ शशिनाथ झा से मिला विवि शिक्षको की एक सिसटमण्डल ने अपनी वेतन सम्बंधित दिया ज्ञापन। पिछले छः माह के बकाए वेतन अब तक नही दिए जाने को लेकर कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।

विवि के शिक्षको ने कहा माह फरवरी 2022 से जुलाई 2022 तक वेतन एवं माह जुलाई 2021 में फरवरी 2022 तक बांकी महंगाई भत्ता 14% के साथ भुगतान करने के बाद विषय प्रसंग में निवेदन पूर्वक कुलपति का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा हम शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन माह फरवरी 2022 से अद्यतन माह जुलाई 2022 कालाई 2021 से फरवरी 2022 तक का 14% मंहगाई-भत्ता का भुगतान नहीं हुआ है।

विश्वविद्यालय के अन्तर्गत मुख्यालयतकोत्तर विभागो एवं अंगीभूत /सम्बद्ध महाविद्यालयों का माह फरवरी 2022 से मई 2022 तक पर भुगतान किया जा चुका है तथा वित्त सहित शाखी स्तरीय महाविद्यालयों में कुल 21 महाविद्यालयों में 02 महाविद्यालयों का भुगतान किया गया है।शेष 19 महाविद्यालयों एवं कुछ अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मयों का अकारण वेतन भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया गया है।

वहीं 18.04.2022 को एवं 07.07 को भुगतान के लिए सविनयपूर्वक स्मारित किया जाता रहा है। लेकिन भुगतान के लिए सक्षम पदाधिकारियों के द्वारा अद्यतन भुगतान नहीं किया जाना एक अपराधिक मामला बनता है।संवैधानिक एवं न्यायिक दृष्टिकोण में अकारण वेतन का भुगालन नहीं करना एक तरह से अपराध है।

मार्मिक पहलू यह भी है कि वान्त कर्मियों का पेशन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा हैं राज्य सरकार से माह जून 2022 में जुलाई 2022 तक का वेतन एवं पेंशन विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गयी है। पिछले महीने में किए गए भुगतान की अनियमितएकरूपता, असमानता एवं अविवेकपूर्ण प्रक्रिया की पुनरावृत्ति का नियंत्रण नहीं किया जाना।