मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कई अन्य सामान बरामद किया है.पुलिस ने गस्ती के दौरान तीनों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पूरे मामले में मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले के मनियारी और सकरा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बदमाश राहगीरों के साथ लूटपाट करते थे. उनकी बाइक, मोबाइल फोन और बैग को लूट लेते थे.

लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर टीम बनाई गई, जिसके बाद टीम ने सूचना का संकलन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास से तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक बाइक, चार मोबाइल फोन, दो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक राहगीर से लूटी गई एयर बैग बरामद हुआ. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है और सभी जिले में कई कांड को अंजाम दे चुके हैं. इन सभी पर करीब आधादर्जन से अधिक मामले वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में दर्ज है.