दरभंगा। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को सिंह पैलेस राजकुमारगंज में दरभंगा जिला क्रिकेट संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव मे जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें मुख्य संरक्षक ललन कुमार सिंह, संरक्षक नरेश कुमार राय, सुभाष चंद्र सिंह एवं राकेश कुमार मिश्रा के अलावा हेमंत कुमार झा अध्यक्ष, डॉक्टर अजय कुमार मिश्र उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह सचिव, विशाल कुमार (डल्लू) संयुक्त सचिव, आमिर फैसल (समसी) कोषाध्यक्ष, रितेश कुमार सिंह जिला क्लब प्रतिनिधि निर्वाचित हुए।

चुनाव संपन्न कराने के लिए बिहार क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार के अलावा जिला तदर्थ समिति द्वारा नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी सह चुनाव प्रभारी अमरनाथ झा अधिवक्ता ने। जिला क्रिकेट संघ का शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के फुल मेंबर क्लब के पदाधिकारीगण सहित कै वरीय खिलाड़ी उपस्थित थे।