•कुष्ठ रोगियों का पोर्टल पर डाटाबेस होगा अपलोड- राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी
•जिले में कुष्ठ के 86 मरीज

समस्तीपुर,30 अगस्त। कुष्ठ पीड़ितों को समाज में सम्मान नहीं मिलने से वे अपने आप को उपेक्षित महसूस करते थे।समाज में उनके प्रति व्याप्त विभिन्न तरह की भ्रांतियां से उन्हें जूझना पड़ता था।समाज में व्याप्त ऐसे भेदभाव के उन्मूलन को लेकर मुख्यमंत्री नवजीवन योजना की शुरुआत की गई है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के कुष्ठ रोगियों का सर्वे कर उन्हें पात्रता के अनुरूप सरकारी योजना का लाभ दिलाना है।इसके लिए सम विकास पोर्टल तैयार किया गया है।जहां उनका पूरा डाटाबेस अपलोड रहेगा, ताकि सरकार को यह पता चल सके कि कुष्ठ पीड़ितों को किन-किन योजना का लाभ दिया जा रहा और कितने ऐसे लाभुक हैं,जो योजना के लाभ लेने से वंचित हैं।इससे पहले बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना संचालित की जा रही थी। जिसका नाम बदलकर मुख्यमंत्री नवजीवन योजना की गई है।

कुष्ठ रोगियों का पोर्टल पर डाटाबेस होगा अपलोड-
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार पांडे ने सोमवार को सिविल सर्जन के साथ बैठक की और बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण के आधार पर ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के कुष्ठ रोगियों का पूरा डाटा बेस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। पात्रता के आधार पर ही उन्हें भूमि आवास योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ सरकार देगी, और यह लाभ कुष्ठ पीड़ितों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने तक मिलती रहेगी। स्वरोजगार प्राप्त कर लेने पर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।वहीं 60 वर्ष से अधिक के पीड़ितों को वृद्धाश्रम में इच्छुक होने पर रखा जाएगा।वृद्धाआश्रम में रहने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा|

मधुबनी>>विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेगी डेडिकेटेड मोबाइल हेल्थ टीम।


कुष्ठ पीड़ितों की होती है स्क्रीनिंग-

सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि समय-समय पर अभियान चलाकर आशा कार्यकर्ता एवं अन्य सक्षम कर्मियों द्वारा कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग की जाती है।इससे कुष्ठ रोगियों की पहचान करने में मदद मिलती है। फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए निर्धारित कराया जाता है। स्क्रीनिंग के आधार पर ही ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के रोगियों का डेटाबेस पोर्टल पर अपलोड करना होता है।फिर कुष्ठ रोगियों को परामर्श व विविध सहायता प्रदान किया जाता है।

ग्रेड 2 के कुष्ठ रोगियों को मिलेगा दोहरा लाभ-

राज्य सरकार ने अब ग्रेड 2 के कुष्ठ रोगियों के लिए सहायता का दायरा भी बढ़ा दिया है।अब ग्रेड 2 के कुष्ठ रोगियों को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाएगा।इस प्रकार ग्रेड 2 के वैसे कुष्ठ रोगी जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है, उन्हें अब बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा ।नई व्यवस्था के तहत ग्रेड 2 के शिकार कुष्ठ रोगियों को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत प्रतिमाह 1500 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ₹400 प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।अब इस प्रकार उन्हें प्रति माह कुल मिलाकर ₹1900 का भुगतान किया जाएगा।

मौके पर एनएलइपी कंसलटेंट डॉ एस राय तथा , लेपरा सोसायटी के प्रोग्राम मैनेजर अमर सिंह आदि उपस्थित थे।