दरभंगा। आज दिनांक 31.08.2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस, 2022 के उपलक्ष्य में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर विभागों के छात्र- छात्राओं के लिए ‘ मेरे जीवन के सबसे प्रेरक शिक्षक ‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता वनस्पति विज्ञान विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक सह खेल-पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा एवं वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शहनाज जमील के द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के रूप में प्रोफेसर अरुणिमा सिन्हा, पूर्व प्राध्यापिका, स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग एवं प्रोफेसर प्रभाकर ठाकुर, पूर्व प्राध्यापक स्नातकोत्तर हिंदी विभाग उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें अंग्रेजी भाषा से प्रथम स्थान नीतीश नायक स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग ने, द्वितीय स्थान रवि राहुल स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ने एवं तृतीय स्थान मोनिका चौधरी स्नातकोत्तर भूगोल विभाग ने प्राप्त किया तथा हिंदी भाषा में प्रथम स्थान प्रदीप कुमार स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग ने, द्वितीय स्थान राधा कुमारी स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग ने तथा तृतीय स्थान रिद्धि सुमन झा स्नातकोत्तर प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ ए पी गुप्ता के द्वारा किया गया।