पटना। पेपर लीक के बाद 67वीं बीपीएससी (BPSC) की पीटी परीक्षा रद्द हो गई थी. नए तारीखों का एलान भी हो गया है लेकिन नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को पटना में जमकर हंगामा किया. परसेंटाइल सिस्टम लागू और दो पालियों में होने वाली परीक्षा का अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे. इस दौरान बीपीएससी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया.
दरअसल, इसी महीने 20 और 22 तारीख को 67वीं बीपीएससी की परीक्षा होनी है. इस बार परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू किया गया है जिसको लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है. इसके अलावा दो दिन में परीक्षा आयोजित करने का जो निर्णय बीपीएससी की ओर से लिया गया है उसका भी विरोध किया जा रहा है. बोर्ड के इन दोनों निर्णय को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें धांधली होने की आशंका है. यही कारण है कि वो विरोध कर रहे हैं.
एक ही दिन में ली जाए परीक्षा!
पटना में जुटे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मांग की है कि परीक्षा एक दिन में ही आयोजित की जाए. इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाए. दो दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी तो दोनों दिन परीक्षा का सवाल का लेवल अलग-अलग होगा. इसलिए दो दिन की जगह परीक्षा एक ही दिन में ली जाए. इन दोनों मांगों को लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है.
कुछ दिनों पहले भी बरसाई गई थी लाठी।
कुछ दिनों पहले पटना में ही शिक्षक अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. उस दिन भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. पटना के एडीएम केके सिंह ने एक छात्र को इतनी बुरी तरीके से मारा था कि खून तक निकल गया था. इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.