दरभंगा, 01 सितम्बर 2022 :- वाणिज्य कर आयुक्त-सह-सचिव बिहार, पटना के निदेशानुसार मे. हिन्दुस्तान स्टील एण्ड सन्स GSTN-10ADGPD6674G1ZV, भगत सिंह चौक, लालबाग, दरभंगा के विरुद्ध आज वाणिज्य कर विभाग दरभंगा अंचल, दरभंगा एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के पदाधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण/जाँच की कार्रवाई की गयी।

व्यवसायी द्वारा माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत् निबंधन के पश्चात् 100 प्रतिशत ITC का उपभोग किया जा रहा था अर्थात खरीद पर चुकाये गये कर का सामंजन कर ही देयता का मिनहा किया जा रहा था, व्यवसायी अपने ओर से किसी भी प्रकार का Cash भुगतान नहीं कर रहा था।

व्यवसायी को कई बार कर भुगतान करने हेतु विभाग द्वारा संम्पर्क कर सूचना दी जा रही थी, परन्तु व्यवसायी द्वारा SGST Cash (नगद) का भुगतान फिर भी नहीं किया गया।
निरीक्षण के क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी, जिसमें लाखों रूपये की कर चोरी की संभावना है।

निरीक्षण दल में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों संजय कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त, दरभंगा अंचल, दरभंगा,सरिता कुमारी, राज्य कर सहायक आयुक्त, अन्वेषण व्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा एवं राज किशोर साह, राज्य कर सहायक आयुक्त, अन्वेषण व्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा शामिल है।

इनके समक्ष व्यवसायी द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों एवं गोदामों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

व्यवसायी द्वारा कोई कागजात उपस्थापित नहीं किया गया फलतः मालों को जप्त किया जा रहा है। एक अवसर कागजातों को दिखाने का दिया जायेगा उसके पश्चात् कर एवं शास्ति की कार्रवाई की जायेगी।
       
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य कर विभाग, दरभंगा द्वारा पिछले सप्ताह मे. अजन्ता बूट हाउस एवं जनता बूट हाउस लालबाग, दरभंगा का दो दिनों तक निरीक्षण/छापेमारी की गयी थी, जिसमें पैमाने पर कर चोरी का मामला पकड़ा गया।
        
विभाग द्वारा कर शास्ति का भुगतान हेतु आदेश पारित किया जा रहा है, उसी कड़ी में आज निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है। कर चोरी करने वालें के विरूद्ध वाणिज्य कर विभाग की पैनी नजर है।
            
राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा एस.एन. शर्मा एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी),दरभंगा अंचल, दरभंगा देवानंद शर्मा ने बताया कर चोरी करने वाले व्यवसायी के विरूद्ध विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।