दरभंगा विश्वविद्यालय अंतर्गत हिंदी विभाग में पदस्थापित रहे। प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश कुमार के ऊपर करीब महीने भर पहले लगे आरोप जांच के उपरांत उन्हें यहां से ट्रांसफर कर दिया गया था। उनका ट्रांसफर समस्तीपुर जिले के एक कॉलेज में कर दिया गया, जहां पर डॉ अखिलेश कुमार ने अपना योगदान दिया।
वहीं अब इस मामले में अब नया रंग आने लगा है। इसी मध्य कल दर्जनों छात्रों ने आवेदन लेकर कुलसचिव से मुलाकात की और आवेदन देकर कहा गया कि अखिलेश कुमार को दोबारा विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में भेजा जाए। वह अच्छे थे।
इस दौरान अब यह सवाल भी उठने शुरू हो गए की अगर शिक्षक अच्छे थे तब फिर उन पर आरोप क्यों लगाया गया।
02 Sep 2022
