हनुमाननगर दरभंगा-2 सितम्बर। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) हनुमाननगर अंचल सम्मेलन महेशपत्ति में काॅ० पावन देवी, काॅ० शत्रुघ्न साह, काॅ० गुड्डू यादव की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत झंडोतोलन और कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय गाण के साथ शुरुआत हुआ।
सम्मेलन में हनुमाननगर ब्लॉक सहित दरभंगा जिला को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने, भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन दिलवाने, भवनबिहीनों को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दा पर गहन विचार विमर्श करते हुए आने वाले दिनों में संगठन की आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। वही सम्मेलन के दौरान 15 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया।

अंचल परिषद् का अंचल मंत्री सर्वसम्मति से पुनः आशुतोष मिश्र को चुना गया। सम्मेलन के दौरान सम्मेलन के जिला परिवेक्षक पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कम्युनिस्ट पार्टी से लोगों को जुड़ना चाहिए। पार्टी को मजबूत कर आदमी के बेहतरीन जीवन के लिए संघर्ष करना चाहिए। वर्तमान केंद्र सरकार मानव विरोधी है। उसे जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। मगर सरकार सिर्फ अपने कुछ मित्रों को दुनिया के सबसे अमीर लोग बनाने में जुटे हुए है। वही 25 सदस्यीय प्रतिनिधि का जिला सम्मेलन हेतु चयन भी सम्मेलन के दौरान किया गया। सम्मेलन में अंचल क्षेत्र के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।