आज शुक्रवार को उजियारपुर प्रखंड के मालती चौक पर प्रखंड राजद अध्यक्ष का चुनाव प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू महतो की देख-रेख में संपन्न हुआ l अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, संचालन पूर्व मुखिया कामेश्वर राय तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता मोo परवेज आलम ने की l सर्वसम्मति से प्रमोद राय तीसरी बार प्रखंड राजद अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किये गए l
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू महतो तथा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामचन्द्र पासवान ने प्रमोद राय को प्रखंड अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौपा l मौके पर राजीव कुमार गुप्ता को प्रखंड राजद का प्रधान महासचिव तथा रघुनाथ राय को प्रखंड उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए l
कार्यक्रम को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू महतो , सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामचन्द्र पासवान , जिला पार्षद अरुण सिंह , पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, पूर्व मुखिया उमेश राय, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह , पूर्व मुखिया कामेश्वर राय, पूर्व मुखिया राम लौलीन राय, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , पैक्स अध्यक्ष राम ईश्वर साह, सरपंच निरंजन राय, राकेश पांडेय , डाo उत्तम राय, अशोक कुमार , पूर्व सरपंच सुनील सिंह , रंजीत राही बबलू , नीतीश कुमार , मिथिलेश राय, सियाशरण पासवान , रंजीत कुमार रम्भू , महेश्वर राय, शिवनंदन राय, मोo नसीम , सनोज कुमार , विक्रम मिश्रा तथा महेश राय सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे l