प्रत्येक मंगलवार को आशा एएनएम सहित अन्य कर्मियों के कार्यों की होगी समीक्षा
स्वास्थ संबंधी कार्यों में आएगी तेजी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन ने आशा एवं एएनएम के कार्यों की की समीक्षा
परिवार नियोजन, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अश्विन पोर्टल सहित अन्य कार्यों की हुई समीक्षा
मधुबनी/6 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अभियान को धरातल स्तर पर लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आशा तथा एएनएम की होती है। इसी के मद्देनजर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने एक नई पहल करते हुए आशा एवं एवं कार्यों की प्रत्येक मंगलवार को कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत आज कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई राजनगर सीएससी में बनाया गया था। तथा सभी प्रखंडों के एमआईसी, बीएचएम बीसीएम, आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम तथा अन्य कर्मी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया प्रत्येक मंगलवार को एक पीएचसी को चयनित कर हब बना कर अन्य सभी पीएचसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी जिसकी आज पहल की गई है अगले सप्ताह से किसी अनुमंडलीय अस्पताल का चयन कर वहां से सभी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी जिले में 5 सितंबर से 24 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 11 सितंबर तक दंपति संपर्क बटवारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर परिवार नियोजन के लिए पंजीयन किया जा रहा है साथ ही 12 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण किया जाएगा जिसमें एएनएम एवं आशा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.
उन्होंने गर्भवती महिला के प्रसव पूर्व जांच कराने , संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को समझाने , अस्पतालों में सी – सेक्शन की व्यवस्था के बारे में जानकारी देना , परिवार नियोजन के साधन अंतरा, छाया, माला डी, पीपीआईयूसीडी, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, गैर संचारी रोग से से संबंधित लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया.बैठक में उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में एएनएम, आशा द्वारा लोगों को प्रोत्साहित कर पंचायत सरकार भवन एवं आरटीपीएस पोर्टल पर गोल्डन कार्ड बनाने में मदद करें ।
अश्विन पोर्टल से भुगतान करने का दिया निर्देश:
सिविल सर्जन ने डीसीएम तथा बीसीएम को निर्देश दिया कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को प्रोत्साहन राशि का भुगतान में विलंब ना हो तथा ससमय अश्विन पोर्टल से भुगतान किया जाए इसको लेकर उन्होंने सभी आशा को निर्देश दिया कि एक तारीख से माह के अंतिम तारीख तक किए गए कार्यों से संबंधित दावा प्रपत्र 5 तारीख तक पोर्टल पर अपलोड किया जाए तथा संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम के द्वारा आशा फैसिलिटेटर द्वारा अपलोड किए गए कार्यों का मिलान कर लिया जाए एवं सत्यापन उसी माह के 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से किया जाए उसके बाद 17 तारीख तक फाइनल सबमिट कर दिया जाए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा 22 तारीख का अनिवार्य रूप से अनुमोदित कर भुगतान कर दिया जाए.
मौके पर एसीएमओ डॉ आर के सिंह, राजनगर एमओआईसी डॉक्टर निरंजन जायसवाल, डीपीएम डॉक्टर दयाशंकर निधि, डीसीएम नवीन दास, यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा, बीसीएम विजेंद्र कुमार, बीएमसी यूनिसेफ अनिता कुमारी इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब आदि कर्मी उपस्थित थे.